Morbi Bridge Collapsed : Congress ने मामले की न्यायिक जांच करवाने की मांग की| Gujarat | Kharge| BJP

2022-10-31 34

गुजरात के मोरबी जिले में हुए केबल ब्रिज हादसे में मृतकों की संख्या 140 के पार हो गई है। हादसे को लेकर देशभर के नेताओं की प्रतिक्रिया सामना आ रही हैं। उधर, विपक्षी दल कांग्रेस ने भी हादसे पर दुख जताया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि वो हादसे पर किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने मामले की जांच रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है।

#MorbiBridge #MallikarjunKharge #Morbi #Gujarat #Congress #BridgeCollapse #HWNews #BJP #Investigation #PMModi